Headlines

परम सुंदरी worldwide Box Office 7-day collection अब तक फिल्म कितना काम चुकी है?

परम सुंदरी worldwide Box Office 7-day collection अब तक फिल्म कितना काम चुकी है?

परम सुंदरी फिल्म की कमाई कितनी हुई?

नई दिल्ली | 5 सितंबर: हाल ही मे रिलीज हुई फिल्म परम सुंदरी को रिलीज हुए 7 दिन से ज्यादा गुजर चुके है। मैडॉक फिल्म्स के द्वारा रिलीज की गई सिद्धार्थ और जान्हवी कपूर की यह फिल्म शुरुवाती दिनों मे तो कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, लेकिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन मे अपने बजट से आगे निकल चुकी है, खुशी की बात यह है, सबसे ज्यादा कमाई करने वाली जान्हवी कपूर की यह तीसरी फिल्म है।

फिल्म कैसी है?

मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजन की यह फिल्म ‘परम सुंदरी’ को रिलीज हुए 7 दिनों से भी ज्यादा हो चुके है, अनूप जलोटा के बेटे तुषार जलोटा द्वारा निर्देशित यह फिल्म की कहानी एक जवान लड़के परम की है, जो एक नाकाम इन्वेस्टर रहता है, और एक नए AI रीलैशन्शिप एप का टेस्ट करने केरल पहुँच जाता है, और वहाँ उसे सुंदरी मिलती है। फिल्म की कहानी पुराने जमाने के रोमांस पर आधारित है, बॉलीवुड के पुराने पैतरे एक लड़का अपने निजी काम की तलाश मे अनजान शहर जाता है वही उसे खूबसूरत लड़की मिलती है, और प्यार से उसका मन जितने की कोशिश की जाती है। फिल्म के शुरुआत मे ही आपको समझ या जाएगा की फिल्म का प्लॉट और स्टोरीटेलिंग का भासे क्या होने वाला है?

‘परम सुंदरी’ की कमाई गुरुवार को

फिल्म की कमाई पिछले दो-तीन दिनों की तुलना में गुरुवार को सबसे कम हुई है। मीडिया रेपोर्ट्स के मुताबिक ‘परम सुंदरी‘ ने गुरुवार को 1.59 करोड़ रुपये की कमाई की जबकि इससे पहले मंगलवार को 4.25 करोड़ रुपये की, बुधवार को 2.85 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी। कुल मिलाकर इस फिल्म ने अब तक 38.69 करोड़ रुपये की कमाई की है।

परम सुंदरी worldwide Box Office 7-day collection अब तक फिल्म कितना काम चुकी है?
परम सुंदरी worldwide Box Office 7-day collection अब तक फिल्म कितना काम चुकी है?

फिल्म मे आपको साउथ इंडिया के कल्चर और संस्कार के बारे काफी जानकारी मील सकती है, इस फिल्म को अगर आप हाई लेवल एक्शन, ड्रामा और थ्रिलर की उम्मीद से देखने जा रहे है तो, फिल्म के ट्रैलर से समझ या रही थी ये मूवी रोमांटिक-कॉमेडी होने वाली है।

‘परम सुंदरी’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

वहीं अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन पर नजर डालें तो फिल्म ने जहां 6 दिनों में 59 करोड़ रुपये की कमाई की वहीं 7 दिनों में ये कलेक्शन करीब 62 करोड़ के आसपास पहुंच चुकी होगी। ‘परम सुंदरी’ ने विदेशों में करीब 15 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। वहीं 6 दिनों में इंडिया ग्रॉस कलेक्शन के नाम पर 44.50 करोड़ से आगे जा चुकी है।

झूठ न्यूज के और आर्टिकल पढ़ने के लिएक्लिक करे 

“73 साल की उम्र में तबला लीजेंड जाकिर हुसैन के निधन”

Top 5 Cutest Zodiac Signs

आज का राशिफल: 5 सबसे प्यारी राशियाँ

Latest News: मैं अमीर होने के लिए शतरंज नहीं खेल रहा, गुकेश (2024)

Delhi Court Sends AAP MLA Naresh Balyan To Judicial Custody In Extortion Case

आज का राशिफल: 5 सबसे प्यारी राशियाँ

नीरज की टी-शर्ट विरासत संग्रह में शामिल

“73 साल की उम्र में तबला लीजेंड जाकिर हुसैन के निधन”

देसी चिकन रेसिपी (Desi chicken Recipe)

Is Doberman banned in India? A look into banned dog breeds

Top 6 Lucky Zodiac Signs

ऐसी कहानी जो आपने कभी नहीं सुनी होगी

Follow on: Instagram- https://www.instagram.com/thejhuthnews/
Follow on: Twitter (X)- https://x.com/Thejhuthnews
Follow on: Facebook- https://www.facebook.com/profile.php?id=61560353206985

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *