Mangolpuri Murder: जरा सी बात पर युवक पर चला दी गोली, पड़ोसियों ने दिया वारदात को अंजाम

नई दिल्ली , मंगोलपुरी | 3 दिसंबर: राजधानी दिल्ली मे इनदिनों आपराधिक मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है, प्रतिदिन लगभग 100 से 150 क्राइम की खबरे आती है, और कई मामले दर्ज नहीं भी कराए जाते है किसी दवाव मे आकर। पश्चिमी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके से एक हैरान करदेने वाला मामला समने आया है, एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक के पड़ोस में रहने वाले बदमाशों ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने घटनास्थल से खाली कारतूस बरामद किए हैं और सीसीटीवी फुटेज को भी अपने कब्जे में लिया है।

युवक की पहचान पंकज के रूप मे हुई है वे 19 वर्ष के थे और सोमवार की रात आपने घर के सामने वाले डायरी पर कुछ काम से गए थे फिर उसके बाद फिर बहस के दौरान पंकज को सड़क पर ही गोलियों से भून दिया गया वहाँ खड़े लोग बने रहे तमाशबीन, ये घटना मंगोलपुरी K ब्लॉक की है वही पर एक CCTV कैमरा लगा हुआ था नहीं लेकिन अभी तक कोई फुटेज नहीं निकल कर समने आया है।

इस घटना की पूरी जानकारी नजदीकी थाना मे दी गई फिर मौके पर पुलिस भी पहुँची मगर आरोपियों को पकड़ने मे नाकाम रही, पुलिस ने तुरंत अपनी कारवाई शुरू की फिर, मृतक को संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया फिर पंकज के परिवार वालों को खबर किया गया

एक चिंता करने वाला विषय है की देश की राजधानी दिल्ली में बीते कई दिनों से अपराध की घटनाएं बढ़ गई हैं, यहां बदमाश बेधड़क फायरिंग और मर्डर जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना सोमवार देर रात की है और मृतक की पहचान पंकज के रूप में हुई है। मृतक के एक भतीजे ने बताया कि पंकज का मंगोलपुरी  ‘के ब्लॉक’ के तीन लोगों के साथ झगड़ा हुआ था। उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि वे क्यों लड़ रहे थे, लेकिन जब मैंने अपने चाचा (पंकज) को वहां देखा तो बीच-बचाव किया। हमलावरों के पास पिस्तौल थी. उन्होंने उन पर गोलियां चला दीं और भाग गए। पुलिस ने बताया कि उसने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीम गठित की हैं. मामले में आगे की जांच जारी है।

Follow on: Instagram- https://www.instagram.com/thejhuthnews/
Follow on: Twitter (X)- https://x.com/Thejhuthnews
Follow on: Facebook- https://www.facebook.com/profile.php?id=61560353206985

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *