Headlines

रोहिणी के सेक्टर 22 मे मिला अनजान मोटर साइकिल

नई दिल्ली क्राइम | 30 नवंबर: राजधानी दिल्ली मे अपराध ऐसे बढ़ते जा रहा है, जैसे देश मे महंगाई। किराड़ी सुलेमान नगर निवासी 38 वर्षीय घनश्याम नामक व्यक्ति जो की शादीशुदा है और उनके 3 बच्चे है वो 28 नवंबर की शाम ESI अस्पताल गए थे अपने इलाज के लिए। वे लगभग 4 बजे के करीब अपने घर से निकले थे, फिर उसके बाद वे अभी तक घर नहीं पहुचे। लगातार उनकी पत्नी से बातचीत घनश्याम की हो रही थी नहीं लेकिन 7 बजे के करीब जब कॉल किया गया तो कॉल किसी अनजान आदमी ने उठाया और उसने कहा “ की कोई आदमी यह रोहिणी सेक्टर 22 और नाला रोड वाले जंगल के पास के आदमी जखमी हालत मे है जल्दी आईए इसे ले जाईए, मैं यह ज्यादा देर नहीं रुकूँगा” फिर उसके बाद से फोन स्विच ऑफ हो गया।

Highlights

  • दिल्ली में 38 वर्षीय घनश्याम का रहस्यमयी ढंग से गायब होना।
  • ईएसआई अस्पताल जाने के बाद से उनका कोई अता-पता नहीं।
  • एक अंजान शख्स ने घनश्याम को जख्मी हालत में जंगल में पड़े होने की जानकारी दी।
  • पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
  • बढ़ते अपराध से लोग काफी परेशान हैं।
  • थाना अमन विहार के पुलिस वाले FIR नहीं लिख रहे

देश की राजधानी दिल्ली में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला रोहिणी के सुलेमान नगर से सामने आया है, जहां 38 वर्षीय घनश्याम का रहस्यमयी ढंग से गायब होना लोगों को हैरान कर रहा है।

घनश्याम के भाई ने कहा “इस पूरे मामले की रिपोर्ट नजदीकी थन अमन विहार मे लिखाई गई मगर उसके बाद भी कोई सुनवाई है, कब दिल्ली पुलिस अपना काम ठीक से करेगी, आखिर कब दिल्ली पुलिस जनता के लिए कुछ काम करेगी”

घनश्याम, जो कि शादीशुदा हैं और उनके तीन बच्चे हैं, 28 नवंबर की शाम को अपने इलाज के लिए ईएसआई अस्पताल गए थे। घर से निकलने के बाद से उनका कोई अता-पता नहीं है। उनकी पत्नी लगातार उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

आखिरकार, शाम करीब 7 बजे एक अंजान शख्स ने घनश्याम की पत्नी का फोन उठाया और बताया कि घनश्याम रोहिणी सेक्टर 22 और नाला रोड वाले जंगल के पास जख्मी हालत में पड़े हैं। उसने कहा कि वह ज्यादा देर तक वहां नहीं रुक सकता और जल्दी से घनश्याम को वहां से ले जाया जाए। इसके बाद से उसका फोन बंद हो गया।

जिस जगह पर मोटर साइकिल मिली उसके साथ और भी बहुत सारे सामान भिकरे पड़े मिले हेलमेट, ATM और भी कुछ जरूरी दस्तावेज इधर-उधर भिकरे मिले लेकिन अभी तक पुलिस तहकीकात करने नहीं पहुँची।

घनश्याम के परिवार और दोस्तों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

घनश्याम के गायब होने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। लोग बढ़ते अपराध से काफी परेशान हैं। वे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं और सरकार से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

यह मामला एक बार फिर दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था की ओर इशारा करता है।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *