Headlines

सिद्दीकी मर्डर: चौथे आरोपी की भी तलाश, लॉरेंस गैंग से जुड़ रहे तार

मुंबई | 14 अक्टूबर: NCP नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री वावा सिद्दीकी की हत्या में शामिल चौथे आरोपी मोहम्मद जीशान अख्तर की तलाश पुलिस को है। उसने तीनों शूटरों को मुंबई के कुर्ला में घर दिलाया था और हथियार उपलब्ध कराए थे। तीसरे शूटर शिव कुमार गौतम की भी तलाश की जा रही हैं। ये दोनों फरार हैं। हत्याकांड में आरोपी गुरमेल सिंह (23) और एक शख्स को पकड़ा गया है। हत्याकांड के तार लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़ रहे हैं। इस एंगल से भी जांच की जा रही है। पुलिस ने कथित दो हमलावरों को रविवार दोपहर मुंबई की अदालत में पेश किया। गुरमेल हरियाणा के कैथल का का रहने वाला है। दूसरा पकड़ा गया आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। अदालत ने गुरमेल को 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। अदालत ने पुलिस को दूसरे आरोपी की उम्र पता लगाने के लिए उसकी हड्डी की जांच कराने का निर्देश दिया। उसने नावालिग होने का दावा किया है। पुलिस को निर्देश दिया गया कि

वह दूसरे आरोपी को जांच के बाद फिर से पेश करे। सिद्दीकी की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस वावा सिद्दीकी की हत्या की विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है। उसमें सुपारी लेकर हत्या, कारोवारी प्रतिद्वंद्विता भी शामिल हैं। सीएम, डिप्टी सीएम के साथ ही सलमान खान के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

सोशल मीडिया पोस्ट करने वाले का भाई अरेस्ट

रविवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट सामने आई थी, जिसमें ‘शुबु लोनकर महाराष्ट्र’ आईडी से कहा गया था कि ‘सलमान खान हम ये जंग नहीं चाहते थे, लेकिन तुमने हमारे भाई का नुकसान करवाया। आज जो बाबा सिद्दीकी के शराफत के पुल बांध रहे हो, एक वक्त वह दाऊद के साथ मकोका एक्ट में

था…।’ इस पोस्ट के बाद इसे लॉरेंस गैंग की ओर से घटना की जिम्मेदारी माना जा रहा था। पुलिस ने जब इस मामले की जांच की, तो पोस्ट करने वाले का भाई प्रवीण लोनकर कथित साजिशकर्ता निकला। मुंबई पुलिस ने उसे पुणे से गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि उसने दो आरोपियों को बाबा सिद्दीकी की हत्या की

साजिश में शामिल किया था। उधर, एक बस्ती की पुनर्वास परियोजना को लेकर मिली धमकी की थ्योरी भी सामने आ रही है। इसके तहत जो इमारत बन रही हैं, उनमें कुछ गड़बड़ियों के खिलाफ सिद्दीकी और उनके विधायक बेटे जीशान आवाज उठाते रहते थे। इस वजह से यह हत्या की सुपारी भी हो सकती है।

कैथल का गुरमेल 4 साल रह चुका है जेल में

हरियाणा के कैथल में रहने वाले आरोपी गुरमेल सिंह का आपराधिक अतीत रहा है। वह चार साल जेल में रह चुका है। गुरमेल सिंह की दादी ने कहा कि उन्होंने 11 साल पहले उससे नाता तोड़ लिया था। उन्होंने उसे कड़ी सजा देने की मांग की। उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है। दो आरोपी उत्तर प्रदेश के वहराइच से हैं। दोनों पुणे में स्क्रैप की दुकान पर काम करते थे। एक फरार आरोपी शिवा की मां ने कहा, ‘मेरा वेटा ऐसा नहीं था। वह स्क्रैप की दुकान पर काम करने गया था।’ वहीं खुद को नावालिग वताने वाले शख्स की मां ने कहा, ‘मेरे पांच वेटे हैं। सुवह जव हमारे घर पुलिस आई तव हमें पता चला कि मेरा बेटा किसी मामले में फंसा है। वह हमारे घर का सवसे छोटा सदस्य है।’

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *