Table of Contents
नई दिल्ली | 11 नवंबर: राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो गेट नम्बर 1के ठीक सामने सोमवार शाम 6:50 मिनट पर चलती कार मे बिसफोटक धमाका हुआ, धमाका इतना तेज था की आसपास खड़ी गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे मे 9 लोगों की मौत और 15 से अधिक घायल, शुरुवाती जांच मे पता चला धमाका Hyundai i20 कार मे हुआ उसकी चपेट मे 5 गड़िया, 3 ऑटो और 5 इलेक्ट्रॉनिक रीक्षाव भी या गई। लेकिन घटना के 3 घंटे बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 8 मौतें हुई हैं। इसके बाद अस्पताल से जारी सूची में 9 मौतों की जानकारी दी गई। यह धमाका ऐसा था मानो पूरे चाँदनी चौक और लाल किले तक इसकी गूंज सुनाई दे रही थी।

दैनिक भास्कर के द्वारा बनाई गई रिपोर्ट
पुलिस ने बताया, ब्लास्ट वाली कार हरियाणा नंबर प्लेट वाली कार थी, जो नदीम खान के पर रेजिस्टर्ड थी, लेकिन इस कार का मौजूदा मालिक तारिक था। नदीम खान से पहले वो गाड़ी सलमान नामक व्यक्ति के पास था। जांच एजेन्सीस के द्वारा पता तारिक पुलवामा का रहने वाला था

दिल्ली लाल किले पर ब्लास्ट मामले में दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां की जांच अब 3 महत्वपूर्ण फैक्टर्स पर आकर टिक गई है।
सबसे अहम वो 3 घंटे:-
वो 3 घंटे जिनमें डॉक्टर उमर ने लाल किले की पार्किंग में गाड़ी खड़ी रखी उस दौरान उमर कहां था क्या पार्किंग में ही था या 3 घंटे के दौरान वो किसी से मुलाकात कर रहा था या इलाके की रेकी उसने की और वो पीक hour का इंतजार रहा था। जब ज्यादा भीड़ सड़को पर जुट सके। आखिर दोपहर 3 बजकर 19 मिनट पर वो गाड़ी पार्किंग में पहुंच गई थी। उसके बाद 6 बजकर 22 पर गाड़ी बाहर आई। इन 3 घंटों के दौरान उमर ने क्या किसी से बात की। क्या किसी से वो निर्देश ले रहा था या किसी के निर्देश का इंतजार कर रहा था। उमर को पता चल चुका था कि उसके साथी पकड़े जा चुके है और पुलिस कभी भी उस तक पहुंच सकती है तो ऐसे में उसने दिल्ली की हाईली सिक्योरिटी वाले इलाके में 3 घंटे तक रुकने का रिस्क क्यों लिया। क्या कोई स्लीपर सेल या लॉजिस्टिक सपोर्ट का इंतजार था।




दूसरा अहम पहलू फरीदाबाद के जिस अल फला यूनिवर्सिटी के 3 डॉक्टर्स का नाम सामने आ गया था। इस नेटवर्क में इनके अलावा और कितने एक्टिव मेंबर या नॉन एक्टिव मेंबर जिन्हें स्लीपर सेल भी कहा जाता है वो एक्टिव थे। ये इतने हथियार इन्होंने कहा से लिए, इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक कहां से आया। क्या अलग अलग समय पर अलग अलग खेप से पहुंचा। ये विस्फोटक और हथियार यहां तक पहुंचाने वाले कौन थे। जिस टेलीग्राम ग्रुप से ये लोग जुड़े हुए थे उसके अन्य मेंबर कौन कौन है वो कब से एक्टिव था। क्या उमर मुजम्मिल या आदिल ने दिल्ली की रेकी की थी या इनके लिए ये काम कोई ओर कर रहा था।


अब तक दिल्ली में जितने भी बम धमाके देखे गए उसमें विस्फोटक भले ही कोई भी हो लेकिन ब्लंट ऑब्जेक्ट जैसे, कील, बोल बेयरिंग ब्लेड जैसी धारदार चीजों का इस्तेमाल किया जाता था। जिससे इंपैक्ट बहुत ज्यादा और दूर तक हो। लेकिन इस मामले में ऐसा कुछ नहीं हुआ पुलिस को किसी भी तरह का कोई भी ब्लंट ऑब्जेक्ट नहीं मिले है। तो आखिरकार ब्लास्ट का इतना इंपैक्ट कैसे हुआ जबकि सड़क पर कहीं कोई गड्ढा भी नहीं बना। जैसा अक्सर ब्लास्ट साइट पर देखा जाता है। लेकिन गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए न सिर्फ उस गाड़ी के जिसमें ब्लास्ट हुआ बल्कि आसपास की गाड़ियों के भी।
जिस कार में ब्लास्ट हुआ, उसका 11 घंटे का पूरा रूट मैप सामने आया दिल्ली के लाल किले के पास कार ब्लास्ट की जांच में पुलिस को उस हुंडई i20 कार का कुछ रूट मैप मिल गया है…जिसमें धमाका हुआ था.. जांच में सामने आया है कि ये कार फरीदाबाद से लाल किले की तरफ करीब 11 घंटे पहले निकली थी और रास्ते में कई जगहों से गुजरी थी सीसीटीवी की जांच के मुताबिक, सोमवार सुबह साढ़े 7 बजे कार फरीदाबाद के एशियन अस्पताल के बाहर सबसे पहले दिखाई दी.. इसके बाद सुबह 8:13 बजे ये कार बदरपुर टोल पार कर दिल्ली में दाखिल हुई.. सुबह 8:20 बजे, कार ओखला इंडस्ट्रियल एरिया के पास एक पेट्रोल पंप के करीब देखी गई.. दोपहर 3:19 बजे, कार लाल किला परिसर के पास बनी पार्किंग में दाखिल हुई… वहां करीब तीन घंटे तक पार्क रही। शाम 6:22 बजे, कार पार्किंग से बाहर निकली और लाल किले की तरफ बढ़ी… सिर्फ 24 मिनट बाद, यानी शाम 6:52 बजे, चलते-चलते कार में जोरदार धमाका हुआ
“झूठ न्यूज के और आर्टिकल पढ़ने के लिए, क्लिक करे “
“73 साल की उम्र में तबला लीजेंड जाकिर हुसैन के निधन”
आज का राशिफल: 5 सबसे प्यारी राशियाँ
Latest News: मैं अमीर होने के लिए शतरंज नहीं खेल रहा, गुकेश (2024)
Delhi Court Sends AAP MLA Naresh Balyan To Judicial Custody In Extortion Case
आज का राशिफल: 5 सबसे प्यारी राशियाँ
नीरज की टी-शर्ट विरासत संग्रह में शामिल
“73 साल की उम्र में तबला लीजेंड जाकिर हुसैन के निधन”
देसी चिकन रेसिपी (Desi chicken Recipe)
Is Doberman banned in India? A look into banned dog breeds
ऐसी कहानी जो आपने कभी नहीं सुनी होगी
Follow on: Instagram- https://www.instagram.com/thejhuthnews/
Follow on: Twitter (X)- https://x.com/Thejhuthnews
Follow on: Facebook- https://www.facebook.com/profile.php?id=61560353206985 Follow on: YouTube – https://www.youtube.com/@thejhuthnews
