Headlines

रामनवल लाइनमेन: BSES की लापरवाही के वजह से गई जान, परिवार को मिला 25 लाख रुपये का मुआबजा

नई दिल्ली (विकास पूरी ) | 15 जुलाई: शनिवार सुबह 9 बजकर 33 मिनट पर रामनवल जिन्हे लाइनमेन कहा जाता था,जो की विपिन गार्डेन शिकायत केंद्र मे कार्यरत थे, जिनकी पोल पर कार्य करते समय बिजली के झटके से मौत हो गई

रामनवल जी विकास पूरी विधानशभा, विकास कुंज कालोनी के रहने वाले थे, उनकी 2 बच्चे थे 1 बेटा, व 1 बेटी, रामनवल जी लगभग 30 सालों से लाइटमेन का काम कर रहे थे, इन्होंने अपने जान की परवाह न करते हुए अपनी काम के प्रति निष्ठा और ईमानदारी दिखाई थी

प्रतिदिन के तरह वे शनिवार को जब विपिन गार्डेन के शिकायत केंद्र के पोल पर बिजली की असहुविधा की खबर सुनते है, तभी वो अपने घर से निकले वहाँ की समस्या सुलझाने के लिए। रामनवल जो को काफी सालों का तजुर्बा था मगर शनिवार को उनसे एक गलती हो गई बिजली के खंबे के एक फेज को लगाना वे भूल गए तभी ये घटना हुई, अचानक से उनके हाथ मे तेज झनझनाहट सी महसूस हुई, देखते ही देखते पालक झपकते ही वो नीचे गिर गए और कुछ ही घंटे मे उनकी मौत हो गई

BSES नामक बिजली विभाग की कंपनी मे वो कार्यरत थे और इनकी लाइफ इन्श्योरेन्स 15 लाख की थी, हादसे के वक्त कोई सूपर्वाइज़र राम के साथ मौजूद नहीं था और इन्हे चालू लाइन पर चढ़ा दिया गया, जब उन्हे करंट का झटका लगा तब भी पैसे बचाने के छक्कर मे इन्हे नजदीक के अस्पताल न लेजाकर दूर रमेश नगर ESI अस्पताल ले जाया गया, सरकारी अस्पताल मे देरी होने के कारण राम नवल जी ने अपनी आखिरी साँसे ली।

BSES कंपनी की लापरवाही की वजह से राम नवल के परिवार वाले मुआबजे की मांग कर रहे थे, तमाम पड़ोसी और विकास कुंज इलाके के विधायक महेंद्र यादव, नगर पार्षद निर्मल कुमारी के बार बार दबाव डालने पर और तमाम लोगों की मदद करने से BSES के अधिकारियों ने सहमति जताई जल्द परिवार को सहायता राशि दे दी जाएगी, SHO मोहन गार्डेन से बात करके निवेदन किया की सख्त से सख्त कार्यवाई हो जिससे की भविष्य मे ऐसी घटना दोबारा न हो

नवल जी का शव का पोस्टमॉर्टम दिन दयाल उपाध्य अस्पताल मे किया जा रहा था, आज सोमवार को उन्हे सम्मान के साथ सारी प्रक्रिया को पूर्ण करके उनकी अंतिम विदाई के लिए उनके परिवार वालों को सौंप दिया जाएगा, कागजी कारवाई खत्म होते हैं कंपनी के तरफ से 25 लाख रुपये का मुआबजा परिवार वालों को मिलेगा

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *