नई दिल्ली | 7 जुलाई: जासूसी की दुनिया में हनी ट्रैप कोई नई बात नही है,सेना से लेकर दुश्मन देशों ने जानकारी प्राप्त करने के लिए कई सालो से हनी ट्रैप स्ट्रेटजी इस्तेमाल करते रहे है यहां तक कि सरकारी अधिकारी और जजों को भी हनी ट्रैप के माध्यम से बेवकूफ बनाया गया है
18 जून 9 बजकर 40 मिनट पर राजधानी दिल्ली के राजोरी गार्डन से दिल दहला देने वाला खबर सामने आता है
दिल्ली के राजोरी गार्डन इलाके के एक इटिंग औलटेट, यानि खाने पीने के दुकान का नाम है बर्गर किंग
रात के करीब 9 बजकर 40 मिनट हुए थे और लोग बर्गर के मजे ले रहे थे, 18 जून की शाम प्रतिदिन के मुकाबले थोड़ी कम भीड़ थी, ऐसे में मौका देख कर 2 शूटर दुकान में आते है और एक कोने में जा कर बैठ जाते है, थोड़ी ही देर में एक कपल आते है और कुछ बातचीत शुरू ही होती है अचानक ठीक उनके पीछे बैठे हुए 2 शूटर उठकर बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में मेल पार्टनर पर गोली चलाने लगते है, लगभग 40 गोली मारी गई
पुलिस की तहकीकात के बाद क्या पता चला?
जो 2 शूटर इस हत्या को अंजाम देने आए थे ये कोई मामूली इंसान नहीं, दिल्ली के एक खूंखार क्राइम सिन्डकेट के मेम्बर है,उस भयानक वारदात से आउट्लेट पर चिक-पुकार मच जाती हैं, और पालक झपकते ही पूरी दुकान खाली हो जाती है, लेकिन शूटर पीछे नहीं हटते इसके बाद वो एक के बाद एक इतनी गोलिईयां बर्षाते हैं की मौका ए वारदात पर खोखा बीनने वाली पुलिस भी थक जाते हैं।
देश की राजधानी में जहा दुनिया जहां के तमाम VVIPs रहते हैं, अभी अभी लोकसभा चुनाव के बाद नए सदन की बात हो रही हैं ऐसे में इतने बड़े इस तरह के गैंग वार की खबर सामने आना ये सरकार के लिए एक गंभीर रूप से सोच में ला देने वाला विषय हैं।
आईए इस वारदात के पीछे की कहानी को समझते हैं
पुलिस सूत्रों से जानकारी के बाद पता चला गैंग वर में मारे गए व्यक्ति का नाम अमन था जिसका तालुक हरियाणा के बदनाम गैंग ” असोक प्रधान गैंग ” से हैं, जबकि 2 शूटरों और लड़की पर इस शूटाउट को अंजाम देने का अंजाम के आरोप हैं उनका तालुक दिल्ली के मशहूर गैंगस्टर हिमांशु भाऊ और नीरज बवाना से बताया जा रहा है,
इस शूटाउट हत्या को अपने ऊपर लेकर हिमांशु भाऊ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया
हिमांशु भाऊ कहते हैं “आज राजौरी गार्डन दिल्ली मै जो हत्या हुई है उसकी जिमेवारी मै हिमांशु भाऊ और मेरा भाई नवीन बाली लेते है हमारे भाई शक्ति दादा के मर्डर मै इसका हाथ था और उसी का बदला आज हुआ है और जो भी बाकि है सब का नंबर आने वाला है राम राम सारे भाईया न नीरज बवाना गैंग काला खरमपुर गैंग नीरज फरीदपुर गैंग (अजीत कालिया, देवीलाल पृथला)
भाऊ गैंग Since2020 14 के बदले 40 घाल दी है गिनती कर लियो
हिमांशु भाऊ और नवीन बाली के इस सोशल मीडिया पर कीये गए पोस्ट मे, जहां अमन के कत्ल की वजह बताई जाई है, वहीं वारदात को अंजाम देने वालों ने बताया हैं की किस तरह उनके साथी नीरज बावन के एक रिस्तेदार शक्ति दादा को साल 2020 मे कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, और इस हत्या मे अमन ने मुखबेरी की थी, और यही वजह बताई गई अमन की हत्या की।
बर्गर किंग मे हुई हत्या का जिम्मेदार नवीन बाली और हिमांशु भाऊ इस व्यक्त पुर्तगाल मे है, ऐसे मे दिल्ली सरकार पर बहुत बड़ा सवाल उठता है, दूर देश मे बैठा गैंगस्टर इतने बड़े वारदात को कैसे अंजाम देता है पुलिस की जांच जारी है।