Headlines

मुख्यमंत्री पद छोड़ेंगे केजरीवाल? क्या होगा आब दिल्ली का

■ शमी रंजन, संवाददाता, नई दिल्ली

नई दिल्ली | सितंबर 16: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को को अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि वह दो दिनों के वाद इस्तीफा देंगे। चुनाव होने तक उनकी जगह AAP का कोई और विधायक सीएम पद संभालेगा। सोमवार या मंगलवार को विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें AAP के विधायकों के बीच से नए मुख्यमंत्री का नाम तय किया जाएगा। जेल से रिहाई के बाद पहली बार नए पार्टी दफ्तर में नेताओं और कार्यकर्ताओं के वीच केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले साल फरवरी के वजाय इसी साल नवंबर में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ कराने की मांग की।

केजरीवाल ने कहा कि कानून की अदालत ने तो उन्हें जमानत दे दी है, लेकिन अव वह जनता की अदालत में जाएंगे। जव तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती है, तव तक वह सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे। केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया भी सरकार से वाहर रहेंगे। केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से कहा, ‘हमारा फैसला अव आपके हाथ में है। हम दोनों जनता की अदालत में जा रहे हैं।’

आज या कल विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी

आज मैं कह रहा हूं कि अगर मैं बेईमान हूं तो मुझे वोट मत देना। आपका हर वोट मेरी ईमानदारी का सर्टिफिकेट होगा।

-अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली

रविवार को पार्टी ऑफिस पहुंचे केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया भी सरकार से बाहर रहेंगे।

आतिशी, गोपाल राय…CM पद के कई दावेदार

आतिशी मरलेना
गोपाल राय

केजरीवाल की घोषणा के बाद आतिशी को सीएम पद का सबसे तगड़ा दावेदार माना जा रहा है। वह न केवल अरविंद केजरीवाल की करीबी सहयोगी और विश्वासपात्र है, बल्कि इस वक्त सरकार में सबसे अधिक मंत्रालय उनके पास है। SC वोटरों में पैठ बढ़ाने के लिए केजरीवाल मंगोलपुरी की विधायक राखी बिड़लान या ईस्ट दिल्ली से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके कोंडली के विधायक कुलदीप कुमार को भी CM बना सकते हैं। मंत्री गोपाल राय का नाम भी दावेदारों में है।

दिल्ली के CM ने नवंबर में चुनाव कराने की मांग भी की

BJP ने पूछा, आखिर 48 घंटे का वक्त क्यों चाहिए?

केजरीवाल के इस्तीफा देने के ऐलान के बाद BJP ने पूछा कि आखिर 48 घंटे का रहस्य क्या है। पार्टी के सीनियर नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि अगर आपको बतौर सीएम काम ही नहीं करना तो आपको 48 घंटे चाहिए क्यों? इस पार्टी के अंदर अब दो फाड़ हो चुका है। दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आज सुधांशु त्रिवेदी जिस भ्रष्टाचार में केजरीवाल सरकार डूबी हुई है। पूरे मंत्रिमंडल को इस्तीफा दे देना चाहिए।

विधानसभा चुनाव में जनता इसका जवाब देगी : कांग्रेस

कांग्रेस के दिल्ली प्रमुख देवेंद्र यादव ने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल ने 6 महीने पहले इस्तीफा दे दिया होता तो दिल्ली की जनता इतने संकट से नहीं गुजरती। यह एक राजनीतिक नाटक जैसा लग रहा है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने उन पर प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने कहा कि जल्द नए मुख्यमंत्री की नियुक्ति की जानी चाहिए। दिल्ली की जनता जागरूक है और विधानसभा चुनाव में इसका जवाब जरूर देगी। 

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *