बिग बॉस 19 : तारक मेहता के कलाकार नज़र आएंगे बिग बॉस सीजन 19 में, निचे जानिए
Table of Contents
नई दिल्ली | 10 अगस्त: हर वर्ष की तरह यह वर्ष भी बिग बॉस रियलिटी शो चर्चा में है, यह बिग बॉस का 19वा सत्र है, बिग बॉस लोगो के मनपसंदीदा शो में से एक है, इस शो में, प्रशिद्ध कलाकारों, और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को आमंत्रित किया जाता है। टीवी का सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस नए सीजन को लेकर चर्चा में है। मेकर्स ने हाल ही में इसकी आधिकारिक घोषणा की। इस बार जो प्रतिभागी आने वाले है, उन्हें परिचय की आवश्यकता की नहीं है, टीवी के माध्यम से सभी कलाकार हर रोज लोगो से रूबरू होते है। आइए एक बार सभी कंटेस्टेंट पर एक नजर डालते है जिनके नाम की चर्चा सोशल मीडिया पर चल रही है।
सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला शो बिग बॉस 19 रियलिटी शो अपने कंटेस्टेंट को लेकर चर्चा में है। टीवी का सबसे विवादित शो जिसे सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है, जेन Z से लेकर महिला और पुरुषो में इस शो का जबरदस्त क्रेज है।
बिग बॉस शो है क्या?
इस शो में, प्रशिद्ध कलाकारों, और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को आमंत्रित किया जाता है। एक बड़े से विला में सभी प्रतिभागियों को रहने पड़ता है, और बाहरी दुनिया के सारे संपर्क से वर्जित रहना होता है, वो अपने साथ केवल कपडे और दवाई ही ले जा सकते है,उन्हें अपने साथ मोबाइल, पेन और कोई भी ऐसी चीज़ जिससे लिखा या रिकॉर्ड किया जा सके अंदर लेजाना वर्जित होता है। शो को दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स और प्रोडूसर्स नाच, गाने और खेल इत्यादि करवाते है, जिससे लोगो की रूचि बानी रहती है।
बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट की पूरी सूचि में से कई नाम आपके चहिते स्टार के भी है, सोनी सब पर आने वाले लोकप्रिय शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में तारक मेहता की किरदार कर रहे पूर्व कलाकार शैलेश लोढ़ा और बबिता का किरदार निभा रही मुनमुन दत्ता का नाम शामिल है, और साथ सबके पसंदीदा सोढ़ी पाजी जिनका असल नाम गुरुचरण सिंह वे अपने जॉली अंदाज में हमे नज़र आ सकते है।
इसके साथ कई सोशल मीडिया पर कई चर्चित चेहरे भी हमे शो में नजर आने वाले है, टिकटोक पर रील बनाकर स्टार बने फैजु जिनका पूरा नाम फैज़ल शेख है, साथ हाल में ही समय रैना के शो (इंडिअस गोट लटेंट) पर आयी अपूर्वा जिन्हें लोग रिबेल किड के नाम से भी जानते है अपने एक बयान की वजह से चर्चा में रही हम्हे वो भी बिग बॉस में नज़र आएँगी।
बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स की पूरी लिस्ट
शैलेश लोढ़ा

मुनमुन दत्ता

पायल धरे उर्फ पायल गेमिंग

मिस्टर फैजू

गुरुचरण सिंह

गौरव खन्ना
अमाल मलिक
अपूर्वा मुखीजा

हुनर गांधी
श्रीराम चंद्र
धनश्री वर्मा

कंटेस्टेंट के नाम की लिस्ट देखकर प्रतीत हो रहा है इस बार का सत्र काफी मनोरंजन से भरपूर होने वाला है, शो की लोकप्रियता केवल कंटेस्टेंट ही नहीं वीकेंड पर सलमान खान भी अपने बोल्ड अंदाज में लोगो का खूब हसाते है, और अपने दबंग स्टाइल से लोगो को लुभाते है, पिछले 18 सालो से चल रहा यह शो सबके दिलो में घर कर चूका है, लोग इस शो को बेहद पसंद करते है। फ़िलहाल शो में कंटेस्टेंट के नाम की ाधिरिक घोषणा का इंतजार किया जा रहा है, बिग बॉस सीजन 19 में कुल 15 कंटेस्टेंट होने वाले है, और यह 5 महीने तक चलेगा।
Follow on: Instagram- https://www.instagram.com/thejhuthnews/
Follow on: Twitter (X)- https://x.com/Thejhuthnews
Follow on: Facebook- https://www.facebook.com/profile.php?id=61560353206985
“झूठ न्यूज के और आर्टिकल पढ़ने के लिए, क्लिक करे “
“73 साल की उम्र में तबला लीजेंड जाकिर हुसैन के निधन”
आज का राशिफल: 5 सबसे प्यारी राशियाँ
Latest News: मैं अमीर होने के लिए शतरंज नहीं खेल रहा, गुकेश (2024)
Delhi Court Sends AAP MLA Naresh Balyan To Judicial Custody In Extortion Case
आज का राशिफल: 5 सबसे प्यारी राशियाँ
नीरज की टी-शर्ट विरासत संग्रह में शामिल
“73 साल की उम्र में तबला लीजेंड जाकिर हुसैन के निधन”
देसी चिकन रेसिपी (Desi chicken Recipe)
Is Doberman banned in India? A look into banned dog breeds
