BIG BOSS 19
नई दिल्ली | 2 सितंबर: बिग बॉस 19 का पहला हफ्ता समाप्त हो चुका है, पहले हफ्ते से ही कॉनटेस्टेंट के बीच की मीठी नोक- झोंक दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है।इस बार बिग बॉस मे टीवी के चर्चित चेहरे और सोशल मीडिया के स्टार के साथ मशहूर म्यूजिक कम्पोज़र और सिन्जर अमाल मालिक ने भी हिस्सा लिया है। पिछले हफ्ते मे हमने कूणिका को एक माँ की तरह सबको फटकार लगते हुए देखा, आवेज और नगमा को शांत बैठे और किसी को फुटेज के लिए बेवजह लड़ते देखा। लेकिन सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर छाई हुई है तनिया मित्तल जो की मध्य प्रदेश की करोड़पति बिजनेस वुमन, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, मॉडल और मोटिवेशनल स्पीकर तान्या मित्तल है। वे 2018 में मिस एशिया टूरिज्म यूनिवर्स का ताज भी पहन चुकी हैं। लेकिन पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक विडिओ वाइरल हो रहा है, जिसमे एक व्यक्ति अपने आप को तनिया मित्तल का एक्स बॉयफ्रेंड बता रहा है।


सुपरस्टार सलमान खान का शो बिग बॉस हर साल की तरह इस साल भी काफी लोकप्रिय हो रहा है, पहले हफ्ते की समाप्ति के बाद एक नई कान्ट्रवर्सी का खुलासा हुआ है, सोशल मीडिया ‘Youtube’ पर सोमवार को एक विडिओ अपलोड होता है, उस विडिओ मे एक बलराज सिंह नामक व्यक्ति अपनें आप को बिग बॉस 19 फेम तनिया मित्तल का एक्स बॉयफ्रेंड बता रहा है, और उन्हे झूठा और बनावटी बता रहा है। बलराज ने बताया, ” हमारी दोस्ती इसीलिए नहीं चली क्युकी तुम नकली हो। तुम्हारी सबसे बड़ी समस्या है, संतुष्टि, जब मन करता है, किसी को भी दोस्त बना लेती हो और फिर उसे छोड़कर बद सलूकी लरने लगती हो”।
क्या कहा बलराज सिंह ने सोशल मीडिया पर
सोशल मीडिया कंटेन्ट क्रीऐटर बलराज सिंह ने ये विडिओ कुछ दिनों पहले अपने यूट्यूब पर अपलोड किया है। बलराज ने ये भी कहा की तनय मित्तल सिर्फ “प्लास्टिक की बोतल में ही पीती हैं पानी”।


तनिया की बड़बोली बाते
तनिया मित्तल शुरुआत से ही चर्चा मे है, पहले दिन से ही उन्होंने अपने कैरियर और लाइफस्टाइल के बारे मे काफी कुछ कहा है, उनकी बातों से ऑडियंस को लगता है की वे अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रही है, सोशल मीडिया पर उनके क्लिप्स खूब वाइरल हो रहे है, “मुझे BOSS बुलाया करो, मेरे पास 150 बॉडीगार्ड है, और महा कुम्भ मैंने कई लोगों की जान बनाई थी।” ऐसे क्लिप आपने भी इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर जरूर देखा होगा। उन्हे खुद को बॉस कहलवाना पसंद है, घरवालों के समने उन्होंने ये तक कह दिया “मुझे कोई मेरे नाम से बुलाए मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है, मेरे घर पर सभी मुझे बॉस ही बुलाते है। इसी बीच उनके कथित एक्स बॉयफ्रेंड का विडिओ समने आया है।


प्लास्टिक की बोतल में भी पीती हैं पानी
तान्या के उस दावे पर भी बलराज ने तंज कसा जिसमें उन्होंने कहा था कि वह सिर्फ चांदी के बर्तन में ही पानी पीती हैं। बलराज ने कहा, “ऐसा नहीं है। उन्होंने प्लास्टिक की बोतल में भी पानी पिया है और ग्लास में भी। हंसी-मज़ाक में कहा होगा, लेकिन अब असलियत सामने आने वाली है।” इसके साथ ही बलराज ने ये भी कहा कि अगर उन्हें गेम में बने रहना है तो नकली पर्सनालिटी को छोड़कर असली पर्सनालिटी लोगों को दिखानी होगी।
“झूठ न्यूज के और आर्टिकल पढ़ने के लिए, क्लिक करे “
“73 साल की उम्र में तबला लीजेंड जाकिर हुसैन के निधन”
आज का राशिफल: 5 सबसे प्यारी राशियाँ
Latest News: मैं अमीर होने के लिए शतरंज नहीं खेल रहा, गुकेश (2024)
Delhi Court Sends AAP MLA Naresh Balyan To Judicial Custody In Extortion Case
आज का राशिफल: 5 सबसे प्यारी राशियाँ
नीरज की टी-शर्ट विरासत संग्रह में शामिल
“73 साल की उम्र में तबला लीजेंड जाकिर हुसैन के निधन”
देसी चिकन रेसिपी (Desi chicken Recipe)
Is Doberman banned in India? A look into banned dog breeds
ऐसी कहानी जो आपने कभी नहीं सुनी होगी
Follow on: Instagram- https://www.instagram.com/thejhuthnews/
Follow on: Twitter (X)- https://x.com/Thejhuthnews
Follow on: Facebook- https://www.facebook.com/profile.php?id=61560353206985
