नई दिल्ली | 11 नवंबर: दिल्ली पुलिस के जांबाज़ डीसीपी रवि कुमार सिंह की निगरानी में AATS टीम ने दिन-रात की मेहनत के बाद,एक बड़े सनसनीखेज मामले का खुलासा कर गैंगरेप के तीन दरिंदे पकड़े टीम ने 700 CCTV को खंगाला,150 ऑटो रिक्शा ड्राइवर से पूछताछ के बाद, सराय काले खां गैंगरेप के गुनहगार की पहचान कर दबोचा दिल्ली पुलिस ने बीते 11 अक्टूबर को राजधानी के सराय काले खां में हुए गैंगरेप केस में 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है दिल्ली पुलिस को ये सफलता बड़ी मुश्किल से मिली है दिल्ली पुलिस ने इसके लिए 700 सीसीटीवी कैमरे और 150 से ज्यादा ऑटो रिक्शा वालों से पूछताछ की आपको बता दें 11 अक्टूबर को दिल्ली के सराय काले खां में खून से सनी हुई एक लड़की मिली थी लड़की का तीन लोगों ने मिलकर गैंग रेप किया था।
इस मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता का अभी भी इलाज चल रहा है इस मामले में जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है,उनकी पहचान हो गई है पुलिस ने बताया कि 11अक्टूबर को सुबह करीब 3 बजे पीसीआर पर सूचना मिली कि सराय काले खां इलाके में एक लड़की मिली है,सूचना देने वाले शख्स ने बताया कि लड़की ने लाल कुर्ता पहना हुआ है और उसकी शरीर से खून बह रहा है इतना बताते हुए कॉल करने वाले ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि या तो लड़की के साथ कुछ गलत हुआ है या उसको चोट लगी है इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता को इलाज के लिए तुरंत एम्स अस्पताल ले गई यहां पहुंचने पर पीड़िता ने बताया कि उसके साथ तीन अनजान लोगों ने मिलकर रेप किया इतना बताने के बाद लड़की कुछ बोल नहीं पाई डॉक्टरों का कहना है कि लड़की अब कुछ भी बता पाने की स्थिति में नहीं है इस मामले की जांच करने में पुलिस ने लगभग एक महीने का समय लिया अब मामले का खुलासा कर दिया गया है तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस ने तीनों आरोपियों की पहचना भी बताई है आरोपियों की पहचान प्रभु महतो, प्रमोद बाबू और मोहम्मद शम्सुल के रूप में हुई है।
इस घटना के बाद पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती ये थी कि अपराध को कहां अंजान दिया गया और किस समय अंजाम दिया गया? इसकी जानकारी नहीं थी पुलिस ने इसकी जांच के लिए 10 टीमों का गठन किया लगातार जांच करने के दौरान पुलिस की 10 टीमों ने मिलकर करीब 700 सीसीटीवी कैमरों की जांच की और उनकी फूटेज भी देखी फूटेज और ऑटो रिक्शा का वेरीफिकेशन करने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Follow on: Instagram- https://www.instagram.com/thejhuthnews/
Follow on: Twitter (X)- https://x.com/Thejhuthnews
Follow on: Facebook- https://www.facebook.com/profile.php?id=61560353206985