नई दिल्ली | 25 October: भारतीय एयरलाइंस को धमकी मिलने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को 95 फ्लाइटों को वम से उड़ाने की धमकी मिली। यह एक दिन में मिलीं सबसे ज्यादा धमकियां हैं। सूत्रों ने कहा कि एयर इंडिया, विस्तारा और इंडिगो की लगभग 20 उड़ानों को धमकियां मिली। अकासा एयर को 13 उड़ानों को धमकियां दी गई। अलायंस एयर, स्पाइसजेट की लगभग 5 उड़ानों को ऐसे मेसेज मिले। ज्यादातर धमकियां X (पहले ट्विटर) अकाउंट और ईमेल के जरिए दी गई। इनमें से एक अकाउंट कुछ देर पहले बनाया और फिर धमकी के वाद डिलीट कर दिया गया। जांच एजेंसियों ने गूगल, X, नेटवर्क उपलब्ध कराने वाली कंपनियों से जानकारी मांगी है।
भुवनेश्वर एयरपोर्ट को भी फर्जी धमकी
भुवनेश्वर एयरपोर्ट को भी गुरुवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके बाद यहां सुरक्षा कड़ी कर दी गई। बाद में पता चला कि x पर मिली यह धमकी फर्जी है। पिछले 11 दिन में लगभग 250 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। नागर विमानन मंत्रालय इस पर कड़ा ऐक्शन लेने की तैयारी में है