Headlines

उत्तम नगर विधायक नरेश बाल्याण ने गिरफ़्तारी के बाद कहा, चुनावी रजनीति है ये

Naresh Balyan

उत्तम नगर विधायक नरेश बाल्याण ने गिरफ़्तारी के बाद कहा, चुनावी रजनीति है ये

नई दिल्ली | 1 दिसंबर: आप विधायक नरेश बाल्यान को दिल्ली पुलिस को गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। 2023 के कथित जबरन वसूली मामले में अपराध शाखा द्वारा उनसे पूछताछ की जा रही थी। नरेश बाल्यान को इस केस में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने डिटेन किया था। इससे पहले इस केस को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल देख रही थी।

AAP विधायक नरेश बाल्यान को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 2023 के कथित जबरन वसूली मामले में अपराध शाखा द्वारा उनसे पूछताछ की जा रही थी। नरेश बाल्यान को इस केस में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शनिवार को हिरासत में लिया था। आरके पुरम स्थित क्राइम ब्रांच कार्यालय में इनसे लंबी पूछताछ की जा रही थी।

दिल्ली पुलिस ने जबरन वसूली केस में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियन को आज राउज ऐवन्यू कोर्ट में पेश किया. कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने जांच के लिए नरेश बालियान की 5 दिन की पुलिस हिरासत की मांग की. कोर्ट ने नरेश बालियन को 2 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है. 2 दिन बाद 3 दिसंबर को बालियान को फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा. कोर्ट में नरेश बालियान ने कहा कि चुनाव है इसलिए बीजेपी के दवाब में झूठे मुकदमे में फंसाया. सच्चाई कोर्ट के सामने आएगी.

नरेश बालियान से आरके पुरम क्राइम ब्रांच के दफ्तर में पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद बालियान को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. क्राइम ब्रांच बालियान की कस्टडी रिमांड की मांग कर सकती है. क्राइम ब्रांच को भारत से फरार होकर लंदन में बैठे दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू से बालियान की बातचीत का ऑडियो मिला था.

कौन है गैंगस्टर कपिल सांगवान?

बता दें कि कपिल सांगवान उर्फ नन्दू एक कुख्यात गैंगस्टर है, वह फिलहाल UK में मौजूद है, कपिल दिल्ली के नजफगढ़ का रहने वाला है, उसके खिलाफ 20 से ज़्यादा मुकदमे दर्ज हैं. हरियाणा के नफे सिंह हत्याकांड में कपिल सांगवान मास्टरमाइंड है. इतना ही नहीं, कपिल सांगवान बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला हत्याकांड में भी मास्टरमाइंड है. नन्दू पिछले 5 साल से UK में मौजूद है. इसके पहले वह दिल्ली जेल में कैद था. कपिल सांगवान दिल्ली-NCR में एक्सटॉर्शन करता है और मर्डर करवाता है. साल 2023 में उसने दिल्ली के उत्तम नगर में बीजेपी नेता की हत्या करवाई थी.

Follow on: Instagram- https://www.instagram.com/thejhuthnews/
Follow on: Twitter (X)- https://x.com/Thejhuthnews
Follow on: Facebook- https://www.facebook.com/profile.php?id=61560353206985

झूठ न्यूज के और आर्टिकल पढ़ने के लिएक्लिक करे 

“73 साल की उम्र में तबला लीजेंड जाकिर हुसैन के निधन”

आज का राशिफल: 5 सबसे प्यारी राशियाँ

Latest News: मैं अमीर होने के लिए शतरंज नहीं खेल रहा, गुकेश (2024)

आज का राशिफल: 5 सबसे प्यारी राशियाँ

“73 साल की उम्र में तबला लीजेंड जाकिर हुसैन के निधन”

नीरज की टी-शर्ट विरासत संग्रह में शामिल

आज का राशिफल: 5 सबसे प्यारी राशियाँ

दिलजीत दोसांझ क्यू इतने फेमस है, क्या वो बन गए है इंडिया के नंबर 1 सिंगर

Why are cats brilliant?

Top 5 Religious Zodiac Signs

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *