नई दिल्ली | 3 दिसंबर: देश के जाने माने शिक्षक जो की अपनी साफ बोली और कटाक्ष स्वभाव के लिए जाने जाते है UPSC छात्रों के प्रेरणा अवध ओझा सर AAP (आम आदमी पार्टी ) मे शामिल हो चुके है, और इस बात का खुलासा उन्होंने अपने सोशल मीडिया ‘X’ पर दी है।
“मैं अवध ओझा सदस्य आप आदमी पार्टी और मेरा यही आधिकारिक अकाउंट रहेगा बाकी जो अकाउंट हैं उनको जल्द ही मै बंद करवा दूंगा दिल्ली और देश के विकास के लिए मैने आज @ArvindKejriwal जी और @msisodia जी की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी ज्वाइन की ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करूंगा”
आज श्री अरविंद केजरीवाल जी और मनीष सिसोदिया जी को देख मैं भावुक हो गया। दिल्ली की जनता के लिए आम आदमी पार्टी ने जितना किया देश के किसी CM ने नहीं किया इन लोगों के कार्य और ईमानदारी ने मुझे आम आदमी पार्टी का सदस्य बनने पर मजबूर कर दिया लड़ेंगे और जीतेंगे

आज मेरे लिए बहुत बड़ा दिन है मैं कट्टर ईमानदार श्री अरविंद केजरीवाल जी और आम आदमी पार्टी के एक एक कार्यकर्ता को अपने परिवार का हिस्सा मानता हूं आप सभी का हृदय से आभार जीवन के अंतिम छड़ तक आम आदमी पार्टी के साथ रहूंगा और भारत के संविधान के प्रति सच्ची निष्ठा रखूंगा”
ये सारी बाते अवध ओझा सर ने खुद अपने ही जुबानी से कही अब देखना ये दिलचस्प रहेगा की क्या ओझा सर को MLA का टिकट मिलता है ? और अगर मिलता है तो कहा से?
Follow on: Instagram- https://www.instagram.com/thejhuthnews/
Follow on: Twitter (X)- https://x.com/Thejhuthnews
Follow on: Facebook- https://www.facebook.com/profile.php?id=61560353206985